इंदौर, 19 मार्च। आगामी 26 मार्च से तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन इंदौर में किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रतिष्ठित रंगमंच कलाकारों और लेखकों को सम्मानित किया जाएगा। अभिनव रंगमंडल (उज्जैन, इंदौर) के 39वें नाट्य समारोह में एमपीएसडी के पूर्व निदेशक और प्रख्यात अभिनेता, निर्देशक स्वर्गीय आलोक चटर्जी को मरणोपरांत ‘विशेष राष्ट्रीय अभिनव रंग सम्मान’ से नवाजा जाएगा। इसके साथ ही वरिष्ठ लेखक, पत्रकार एवं कला समीक्षक श्री शकील अख़्तर को “राष्ट्रीय अभिनव कला समीक्षा सम्मान” से अलंकृत किया जाएगा। यह जानकारी अभिनव रंगमंडल (उज्जैन, इंदौर) के प्रमुख एवं वरिष्ठ नाट्य निर्देशक शरद शर्मा ने दी।

तीन दिवसीय नाट्य समारोह में होगा शानदार मंचन

इस नाट्य समारोह का आयोजन इंदौर के आनंद मोहन माथुर सभागृह में प्रतिदिन शाम 7 बजे से किया जाएगा।

26 मार्च को विहान ड्रामा वर्क्स, भोपाल द्वारा सौरभ अनंत के निर्देशन में “गांधी गाथा” नाटक की प्रस्तुति होगी। 27 मार्च को अभिनव रंगमंडल द्वारा अगाथा क्रिस्टी के नाटक ‘माउस ट्रैप’ के हिंदी अनुवाद “चूहेदानी” का मंचन किया जाएगा, इसका निर्देशन वरिष्ठ नाट्य निर्देशक शरद शर्मा ने किया है। 28 मार्च को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, बेंगलुरु द्वारा मुंशी प्रेमचंद की कहानी “रसिक संपादक” पर आधारित हास्य नाटक का मंचन होगा। इस नाटक का निर्देशन विद्यालय की निदेशक वीणा शर्मा ने किया है।

आलोक चटर्जी को मिलेगा विशेष राष्ट्रीय अभिनव रंग सम्मान

समारोह के शुभारंभ अवसर पर, 26 मार्च को स्व. आलोक चटर्जी को विशेष राष्ट्रीय अभिनव रंग सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान श्रीमती विजया देवी शर्मा की स्मृति में दिया जा रहा है। इस पुरस्कार को स्व. आलोक चटर्जी की पत्नी एवं रंगमंच की सिद्धहस्त अभिनेत्री श्रीमती शोभा चटर्जी ग्रहण करेंगी। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 51,000 रुपये की राशि भी प्रदान की जाएगी।

स्व. आलोक चटर्जी ने भारतीय रंगमंच और सिनेमा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय (एमपीएसडी) के पूर्व निदेशक थे और उन्होंने अनेक रंगमंच कलाकारों को प्रशिक्षित किया। उनके निर्देशन में कई नाटकों का मंचन हुआ, जो देशभर में सराहा गया। वे भारतीय रंगमंच के एक प्रभावशाली व्यक्तित्व थे, जिन्होंने अभिनय और निर्देशन में नई ऊंचाइयां स्थापित कीं।

राष्ट्रीय अभिनव कला समीक्षा सम्मान से सम्मानित होंगे शकील अख़्तर

समापन समारोह के दिन, 28 मार्च को, वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार श्री शकील अख़्तर को “राष्ट्रीय अभिनव कला समीक्षा सम्मान” प्रदान किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान कला गतिविधियों पर उनके निरंतर लेखन और विशिष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है। सम्मान के रूप में उन्हें 11,000 रुपये की राशि भी दी जाएगी।

श्री शकील अख़्तर पिछले तीन दशकों से रंगमंच और कला गतिविधियों पर लगातार लेखन कर रहे हैं। वे ‘इंदौर स्टूडियो’ के संस्थापक संपादक हैं, जिसके माध्यम से उनकी लेखनी देश-विदेश में पढ़ी जाती है। रंगकर्म से जुड़े रहे शकील अख़्तर ने 7 नाटकों का लेखन किया है, जिनमें से दो का मंचन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, दिल्ली में हो चुका है। पत्रकारिता में भी उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। वे इंडिया टीवी में सीनियर एडिटर के रूप में कार्यरत रहे हैं और इंदौर, ग्वालियर तथा दिल्ली के विभिन्न समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

इसके अलावा, शकील अख़्तर ने कला समीक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है। उनके लेखन में नाट्य और साहित्य की गहरी समझ झलकती है। उनकी समीक्षाएं देशभर में पढ़ी जाती हैं और वे कला व रंगमंच के इतिहास पर भी कार्य कर चुके हैं।

अभिनव राष्ट्रीय नाट्य समारोह के इस विशेष आयोजन को लेकर नाट्य प्रेमियों में उत्साह है।