8 पोस्ट
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. खुशालसिंह पुरोहित पर्यावरण डाइजेस्ट के सम्पादकहै। आपने डॉ. शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ के निर्देशन में हिन्दी पत्रकारिता विषय पर लिखे शोध प्रबंध पर पीएच.डी. की उपाधि ली। इसके बाद पर्यावरण विषय में नीदरलैण्ड से डी.लिट् की उपाधि प्राप्त की। आपने स्वदेश इन्दौर, दैनिक वीर अर्जुन और हिन्दुस्तान समाचार एजेंसी के रतलाम जिला संवाददाता के रूप में कार्य किया। बाद में आप इन्दौर में दैनिक स्वदेश में सह-संपादक भी रहे। पर्यावरणीय पत्रकारिता के क्षेत्र में अभूतपूर्व एवं सफल योगदान के लिए अब तक अनेक सम्मान/पुरस्कार मिले है।