8 मई 2021 प्रख्यात पर्यावरणविद एवं चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा कोरोना वायरस के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुए हैं। श्री बहुगुणा जी की पत्नी विमला बहुगुणा ने सप्रेस प्रतिनिधि को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से बुखार व खांसी की की शिकायत थी। लेकिन फिलहाल सांस लेने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है। फिलहाल आक्सीजन लेबल भी ठीक चल रहा है। उम्र के दसवें दशक में पहुंच चुके बहुगुणा शारीरिक रूप से भी काफी कमजोर हो चुके हैं, उनकी नजर भी धुंधली पड़ चुकी है और धीमी आवाज में बात करते हैं।
श्रीमती विमलाजी ने बताया कि बहुगुणा जी को शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया। उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डाक्टरों ने एतिहात के तौर पर आईसीयू में भर्ती किया था, लेकिन अभी उन्हें वार्ड में शिफट कर दिया गया है। वे कमजोरी महसूस कर रहे है।
उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सुंदरलाल बहुगुणा को बुखार व खांसी की शिकायत थी। विमलाजी ने बताया कि बहुगुणाजी को अभी सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। उनकी स्थिति सामान्य है और उनकी अन्य स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है।
श्री बहुगुणाजी की पत्नी विमलाजी भी कुछ समय से बुखार से पीडित चल रही है। उन्होंने भी हाल ही में अपना टेस्ट कराया है, इसकी रिपोर्ट आना शेष है।
देशभर के पर्यावरण प्रेमियों ने श्री सुंदरलाल बहुगुणा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।