पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण कार्यकर्ता एवं लेखक कुमार सिद्धार्थ ‘पर्यावरण रत्न’ सम्मान से अंलकृत

इंदौर, 23 अप्रैल । विश्‍व पृथ्‍वी दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण अनुसंधान एवं विकास केंद्र (सीईपीआरडी), इंदौर द्वारा आयोजित पर्यावरण गोष्‍ठी में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण सेवाओं के लिए वरिष्‍ठ सामाजिक कार्यकर्त्‍ता, पत्रकार, पर्यावरण विकास पत्रिका के संपादक कुमार सिद्धार्थ को ‘पर्यावरण रत्न’ सम्‍मान से अलंकृत किया गया। सम्‍मान में उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्‍ह प्रदान किया गया। ये सम्‍मान सीपीआरडी के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं वरिष्‍ठ समाज सेवी प्रीतमलाल दुआ, उपाध्यक्ष डॉ. अनिल भंडारी व डॉ. संदीप नारुलकर, सचिव डॉ. रमेश मंगल ने प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि कुमार सिद्धार्थ चार दशक से शिक्षा, पर्यावरण एवं पत्रकारिता के क्षेत्र जुडे है। सामाजिक आयामों, पर्यावरण, शिक्षा एवं गांधीवादी विचारों पर देशभर के समाचार पत्रों में लिखते रहते हैं। विगत 22 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर की पत्रिका ‘पर्यावरण विकास’ का सम्पादन कर रहे हैं। वे शहर की कई सामाजिक व रचनात्‍मक संस्‍थाओं सेवा सुरभि, विसर्जन आश्रम, सर्वोदय प्रेस सर्विस, देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय के महात्‍मा गांधी शोध पीठ, गांधी शांति प्रतिष्‍ठान केंद्र, सीईपीआरडी, इंदौर प्रेस क्लब जैसी बहुतेरी संस्थाओं से जुड़े है और अपनी सेवाएं दे रहे है।

इस मौके पर कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि सेवा का जज्‍बा मुझे विरासत में मिला है। यह मेरे काम और कर्तव्य का सम्मान है, इससे मुझे और आगे अच्छे काम करने की प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. राजेश मेहरा, मालवांचल यूनिवर्सिटी के सह कुलपति डॉ. रामगुलाम, पूर्व कोषालय अधिकारी भरत भाई, उच्च न्यायालय द्वारा प्रशिक्षित मध्यस्थ मदनलाल व राजकुमार, डॉ. सुषमा रावत, पर्यावरणविद राजेंद्र सिंह, सीपीआरडी के एसएन मंगल, दिनेश जिंदल व  मनोरोग चिकित्‍सक डॉ राहुल माथुर सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें