22 वीं अ.भा.सद्भावना व्याख्यानमाला की सप्त दिवसीय वैचारिक यात्रा का हुआ समापन

उज्जैन, 26 नवंंबर। भारत में कला का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि आत्मरंजन और ईश्वर आराधना रहा है। दुर्भाग्यवश, औपनिवेशिक शिक्षा पद्धति ने हमारे कला के प्रति दृष्टिकोण को विकृत कर दिया। आज, वे लोग अत्यंत दुर्भाग्यशाली हैं जो महंगे कपड़े, उत्पाद, और उपकरणों की चकाचौंध में कला से दूर हो गए हैं, और जीवन को तनाव एवं अस्वस्थता की ओर ले जा रहे हैं। यदि हम सुबह उठते ही मोबाइल पर संदेश पढ़ने लगते हैं, तो रात्रि की मीठी निद्रा से मिलने वाली ऊर्जा से वंचित रह जाते हैं। यदि हम कानों में ईयरफोन से संगीत को सुनकर सुबह टहलने जाते हैं, तो मानकर चलिए की आप प्रकृति के संगीत को अनसुना कर रहे हैं। जो व्यक्ति प्रकृति के नाद—जैसे पक्षियों का चहचहाना, गाय का रंभाना, पत्तों की खड़खड़ाहट और हवा की सरसराहट—को न सुन पाए, वह मन की सच्ची शांति और आनंद कैसे प्राप्त करेगा?

उक्त विचार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के कार्यकारी और अकादमिक प्रमुख डॉ.सच्चिदानंद जोशी ने भारतीय ज्ञानपीठ (माधव नगर) में कर्मयोगी स्व. कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ की प्रेरणा एवं पद्मभूषण डॉ. शिवमंगल ‘सुमन’ की स्मृति में आयोजित 22 वीं अ.भा.सद्भावना व्याख्यानमाला के समापन दिवस पर प्रमुख वक्ता के रूप में व्यक्त किए।

डॉ.सच्चिदानंद जोशी ने कहा कि सूर्योदय की पहली किरण के साथ प्रकृति जो दिव्य दृश्य प्रस्तुत करती है, उसे आज तक कोई चित्रकार सजीव नहीं कर पाया है। तनाव जनित बीमारियों के इलाज के लिए दवाइयों और यंत्रों का सहारा लेना पड़ता है। विडंबना यह है कि यंत्र ने बीमारी उत्पन्न की और यंत्र से उसका उपचार भी किया जा रहा है। यदि आपके पास कला की सच्ची अभिव्यक्ति है, तो आप बिना किसी यंत्र या दवाई के स्वस्थ और प्रसन्नचित्त रह सकते हैं।

“व्यक्तित्व विकास और मानसिक स्वास्थ संतुलन में कलाओं का योगदान” विषय पर व्यक्त अपने विचारों में डॉ .सच्चिदानंद जोशी ने कहा कि वर्तमान तकनीक में हमें तैयार चित्र, गीत और संगीत आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। ऐसे में क्या हमारी रचनात्मकता समाप्त नहीं हो रही है? क्या हम उन अनुभवों और प्रक्रियाओं को भूलते जा रहे हैं, जो हमें सच्चा आनंद दिया करती थीं? यह सब चिंतन का विषय है।

डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने कहा कि यह जीवन तनाव, प्रतिस्पर्धा और अनावश्यक होड़ से भरा हुआ है, जो हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालता है। परिवार के बीच रहते समय हम प्रसन्नता का अनुभव करते हैं, लेकिन जैसे ही प्रतिस्पर्धा या व्यावसायिक क्षेत्र में कदम रखते हैं, तनाव हम पर हावी हो जाता है। अनावश्यक सुविधाओं के सुख के लिए हमने बहुत सारा मानसिक दुख खरीद लिया है।

डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने कहा कि हमारी शैक्षणिक संस्थाएँ विद्यार्थियों को कला से परिचय केवल तब तक ही कराती हैं, जब तक उनका वार्षिक उत्सव आयोजित न हो जाए। ऐसी सोच एक बेहतर नागरिक बनाने में बहुत बड़ी चूक है, क्योंकि कला हमारे भीतर संवेदना, संयम, और करुणा का भाव जागृत करती है।

डॉ. जोशी ने कहा कि हम यह अवश्य कहते हैं कि हम बुद्ध, राम और कृष्ण की भूमि हैं, किंतु यदि हम अपने विद्यार्थियों में बुद्ध, राम और कृष्ण जैसे संस्कार उत्पन्न नहीं कर पाए, तो यह न केवल चिंतनीय है, बल्कि विचारणीय भी है। हम में से प्रत्येक व्यक्ति अपने आप में एक कलाकार है। इसके बावजूद, समाज यह भूल करता है कि उस व्यक्ति के भीतर छिपी हुई नैसर्गिक प्रतिभा को बाहर लाने का प्रयास नहीं करता। कला का आनंद उसके प्रदर्शन में नहीं होता, बल्कि उसका परम आनंद तब होता है जब कलाकार को अपनी अभिव्यक्ति का सर्वोच्च सुख प्राप्त हो जाता है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी श्री शरद शर्मा ने कहा कि कलाएं तर्कशक्ति और स्मरण शक्ति बढ़ाती है। कला के बिना जीवन पशु के समान होता है। कला हमारे लिए आराधना भी है, प्रेरणा भी है, तपस्या भी है, साधना भी है और आनंद भी। यह हमारे चरित्र को अभिव्यक्त करती है।

शरद शर्मा ने कहा कि अभिनय कला ने मुझे हमेशा एक नई ऊर्जा प्रदान की है। कला हमें धैर्य और अनुशासन सिखाती है, साथ ही समाज को एकजुट रखने में भी इसका महत्वपूर्ण योगदान है। हमारी संवाद शैली कला के माध्यम से और अधिक निखरती है।

शरद शर्मा ने बताया कि यह हमारा भ्रम है कि महंगा कपड़ा या महंगे उत्पाद अच्छे व्यक्तित्व का परिचायक हैं। वास्तव में, व्यक्तित्व और चरित्र का परिचय हमारी कला के प्रति दृष्टिकोण से होता है। यदि आप रंगमंच से जुड़े हैं, तो आपके व्यवहार, आपके उठने-बैठने, परिचय देने, और दूसरों का स्वागत-अभिवादन करने के तरीकों में एक विशिष्ट कलात्मक दर्शन झलकता है।

व्याख्यानमाला के आरंभ में संस्थान की शिक्षिकाओं द्वारा सद्भावना गीतों की प्रस्तुति दी गई। वरिष्ठ शिक्षाविद श्री दिवाकर नातु, संस्थान प्रमुख युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ , श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ सहित संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, कविकुलगुरु डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन और कर्मयोगी स्व. श्री कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ के प्रति सूतांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया।

भारतीय ज्ञानपीठ के सद्भावना सभागृह में डिजिटल व्याख्यानमाला को सुनने के लिए वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी श्री प्रेम नारायण नागर, डॉ.जफर महमूद, खुशहाल सिंह वाधवा, डॉ.रफीक नागोरी, कवि अशोक भाटी, पुष्कर बाहिती, श्रीमती राधा साहू, श्रीमती किरण तिवारी, एडवोकेट रशीद उदी्न, नेहा डेगवेकर, राम प्रसाद साहू, दिनेश जैन, विश्वास शर्मा, के एन शर्मा, रमेश चंद्र पांचाल, ललित सिंह राठौड़, मयंक माथुर, दिलीप सिंह परमार सहित विभिन्न पत्रकारगण, शिक्षकजन एवं बौद्धिकजन उपस्थित थे। व्याख्यानमाला का संचालन डॉ. भूमिजा सक्सेना ने किया।