ग्वालियर, 14 अगस्त । सर्व सेवा संघ के वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के ध्वस्तीकरण एवं अवैध तौर पर सरकार द्वारा कब्जे में लिए जाने के खिलाफ मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा के सामने काली पट्टी बांधकर दिनभर धरना दिया तथा प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त, ग्वालियर संभाग के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
धरना स्थल पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने कहा कि जो जुल्म मुगलों और अंग्रेजों ने चुने हुए राष्ट्रभक्तों को पूरी तरह बर्बाद करने के लिए किया था, वही काम केंद्र सरकार ने गांधी, जेपी, विनोबा, लोहिया की विरासत के साधना केंद्र को ध्वस्त करके दोहराया है।
डॉ. सुनीलम ने कहा कि गांधी जी की हत्या करने वाले इस गलतफहमी में है कि गांधी, विनोबा, जेपी, लोहिया के विचार को नष्ट किया जा सकता है। लेकिन गांधी विचार मरेगा नहीं, देशभर में साधना केंद्र जैसे सैकड़ों केंद्र खड़े किए जाएंगे। किताबें छापी जाएंगी, लाइब्रेरी बनाई जाएंगी और सच्चाई जनता को बतलाई जाएगी।
पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि सर्व सेवा संघ द्वारा खरीदी गई जमीन को पुलिस के दम पर हथियाकर जमीन अडानी को रेलवे प्रोजेक्ट के नाम पर सौंपने की साजिश की जा रही है, जिससे गंगा में प्रदूषण बढ़ेगा, पर्यावरण संकट गहराएगा।
डॉ. सुनीलम ने कहा कि हमें दूसरी आशंका है कि वहां भाजपा हेडगेवार, गोलवलकर, दीनदयाल उपाध्याय और गोड़से का संग्रहालय स्थापित करेगी जैसा कि 16 करोड़ की लागत से बालाघाट जिले में 5 एकड़ जमीन पर किया जा रहा है। धरना कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी से जुडे़ पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार एवं सामाजिक संगठनों से जुडे सैंकड़ों लोग शामिल थे।
इसके पूर्व 13 अगस्त को अनूपपुर में सर्व सेवा संघ परिसर राजघाट वाराणसी उत्तर प्रदेश में केंद्र एवं प्रदेश राज्य सरकार के मिलीभगत से तानाशाही रवैया के साथ अन्याय पूर्ण तरीके से गांधी, विनोबा और जयप्रकाश के विरासत को ध्वस्त करने की स्थानीय गांधी संगठनों ने भी निंदा की हैं। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सुबह 11 बजे से इंदिरा तिराहा अनूपपुर में प्रतिकार हेतु काली पट्टी बांधकर काला दिवस के रूप में मनाया। इसमें राष्ट्रीय युवा संगठन, मध्य प्रदेश, सर्वोदय मंडल मध्यप्रदेश एव संयुक्त किसान मोर्चा संभाग शहडोल के प्रतिनिधि शामिल हुए।