मध्यप्रदेश के 25 जिलों के 45 ब्लॉकों, 1300 से ज्यादा गांवों से गुजरेगी पदयात्रा
भोपाल 11 सितंबर। पर्यावरण, जलवायु संरक्षण और विश्व शांति स्थापना के उद्देश्य से एकता परिषद 11 सितंबर 24 भूदान दिवस से मध्यप्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा जिलों के सैकड़ों गांवों में पदयात्राएं निकाल रही है। 11 दिवसीय इन पदयात्राओं का समापन 21 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय विश्व शांति दिवस पर होगा। बता दे कि भूदान आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनोबा भावे की जयंती है, जो पूरे देश में भूदान दिवस के रूप में मनाई जा रही है।
एकता परिषद के प्रदेश समन्वयक श्री डोंगर शर्मा ने बताया कि गांधीवादी चिंतक, अहिंसक और समानता आधारित समाज तथा विचार की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध संस्था के संस्थापक राजगोपाल पी.व्ही ( राजाजी) विश्व शांति के लिए पूरी दुनिया को एकजुट करने के उद्देश्य से वर्तमान में कनाडा में पदयात्रा कर रहे हैं।
इस यात्रा के समर्थन में भारत में भी एकता परिषद ने विभिन्न राज्यों के सौ जिलों में आज से पदयात्राओं की शुरूआत की है। इसी क्रम में एकता परिषद द्वारा मप्र के भोपाल-नर्मदापुरम संभाग, ग्वालियर-चंबल संभाग, बुंदेलखंड, मालवा, विंध्य अंचल आदि के 25 जिलों में आज भूदान दिवस से विश्व शांति दिवस तक पदयात्राएं निकाली जा रही हैं। यह पदयात्राएं प्रदेश के करीब 45 ब्लॉकों के 1300 से ज्यादा गांवों से होकर गुजरेंगी।
एकता परिषद के वरिष्ठतम पदाधिकारी श्री अनीश कुमार ने बुधवार को भोपाल के समीपस्थ जिले सीहोर में पदयात्रा का शुभारंभ किया। उधर परिषद के प्रदेश समन्वयक डोंगर शर्मा ने भितरवार के सहरिया आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्रों में पदयात्राओं की शुरूआत कराई।
पदयात्रा के दौरान लोगों से उनके आजीविका से जुड़े मुद्दों, जरुरतों को संकलित कर समस्याओं के समाधान के लिए सरकार तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही जनसमुदायों से पर्यावरण, जलवायु संरक्षण और विश्व शांति के विषयों को लेकर संवाद किया जाएगा। यह एक महत्वपूर्ण पहल है, जो समाज को अहिंसा, शांति और समरसता की दिशा में प्रेरित करेगी।