एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोविड उपचाररत पर्यावरणविद् एवं चिपको आंदोलन के प्रणेता सुन्दरलाल बहुगुणा की हालत स्थिर बनी हुई है। उनका आक्सीजन लेबल 96 प्रतिशत है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के कोविड वार्ड में भर्ती पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा का स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है। उन्हें बीती 8 मई को एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि सांस लेने में आ रही परेशानी के मद्देनजर श्री बहुगुणाजी को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
उन्होंने बताया कि बीते रोज उनके स्वास्थ्य में आई गिरावट के कारण उनकी किडनी प्रोफाइल टेस्ट को पुन: किया जा रहा है और एम्स के चिकित्सकों का दल उनके स्वास्थ्य-स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
श्री बहुगुणाजी के सुपुत्र राजीव नयन बहुगुणा ने जानकारी है दी कि इस राष्ट्रव्यापी हाहाकारी के दौर में सैंकडों मित्रों, शुभेच्छुकों ने एम्स ऋषिकेश में भर्ती पिताश्री सुंदरलाल बहुगुणा के लिए फिक्रमंदगी जाहिर कर शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की है। सोशल मीडिया और फोन पर अनेक शुभमानाएं प्राप्त हो रही है। वे अस्पताल में भरपूर आहार ले रहे हैं तथा सचेत हैं। वे बिस्तर पर लेटे – लेटे ही अपनी चर्या के अनुसार उंगलियों पर सर्वधर्म प्रार्थना करते हैं।