नईदिल्ली 4 मार्च । राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय राजघाट में आज यूक्रेन के राजदूत एवं यूरोप के अनेक देशों के राजदूत तथा उनके परिवार के सदस्यगण सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुए। प्रार्थन सभा के पश्चात यूक्रेन के राजदूत डॉ. आइगर पोलिखा ने भारत से अपील की कि वह यूक्रेन को बचाने के लिए सहयोग करें। उन्होंने प्रार्थना सभा आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
रूस की विनाशक क्रूर ताकत और तथाकथित महाशक्तियों का आपसी खेल यूक्रेन के नागरिकों की स्वतंत्रता,सम्मान और अस्तित्व को समाप्त कर रहा हैं। यह पीड़ादायक और लज्जाजनक स्थिति पर अपनी सम्मिलित राय प्रकट करने के लिए आज शाम को शांति और अहिंसा में विश्वास रखने वाले गांधी जन उपस्थित रहे।
इस मौके पर राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय के अध्यक्ष तारा गांधी भट्टाचार्य, गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष रामचंद्र राही, गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत, श्री अन्नामलाई, संजय सिंह , अशोक कुमार, के एलबीजे राव सन्निधि से कुसुम बहन सहित भारी संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहे।