दिल्ली। वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाने और उन्हें सम्मानित जीवन प्रदान करने की दिशा में सामुदायिक रेडियो कनेक्ट एफएम 107.8 (एस एम सहगल फाउंडेशन की एक पहल) पर  सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और सामुदायिक रेडियो एसोसिएशन के सहयोग से 14 नवंबर 2024 से “हमारे बुजुर्ग हमारा सम्मान” नई रेडियो श्रृंखला शुरूआत की गई है। 

इस रेडियो श्रृंखला का उद्देश्य अटल वयो अभ्युदय योजना (AVYAY) के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं और लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, जिसे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सम्मानजनक और सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया है।

24 एपिसोड की इस रेडियो श्रृंखला “हमारे बुजुर्ग हमारा सम्मान” का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों और नागरिकों दोनों को हमारे समाज में बुजुर्गों की महत्वपूर्ण भूमिका और उनका कल्याण सुनिश्चित करने के लिए सरकार के प्रयासों के बारे में जागरूक करना है। इसके माध्यम से सामुदायिक रेडियो कनेक्ट का उद्देश्य उन प्रमुख सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं तथा राष्ट्रव्यापी टोल-फ्री एल्डरलाइन 14567 के बारे में जागरूकता बढ़ाना है जो वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य देखभाल, सामाजिक सुरक्षा और पोषण के लिए उपलब्ध हैं।

श्रोता प्रत्येक गुरुवार और रविवार को सुबह 10:30 बजे और रात 8:30 बजे सामुदायिक रेडियो कनेक्ट एफएम 107.8 पर इस कार्यक्रम को सुन सकते हैं। इसके अतिरिक्त श्रोता कार्यक्रम के दौरान फोन के जरिए रेडियो कनेक्ट के स्टूडियो नंबर 9813164542 और 01468296220 पर लाइव जुड़कर प्रत्येक एपिसोड पर अपने विचार साझा करके कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हो सकते हैं।

पूजा ओबेरॉय मुरादा, प्रिंसिपल लीड, आउटरीच फॉर डेवलपमेंट,एस एम सहगल फाउंडेशन और सामुदायिक रेडियो कनेक्ट की प्रमुख ने बताया किया कि “सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने अव्यय कार्यक्रम के माध्यम से यह सुनिश्चित किया है कि वरिष्ठ नागरिकों की आवाजों को मंच मिले और  उन्हें वह देखभाल और समर्थन मिलना चाहिए जिसके वह हकदार हैं। । हम सामुदायिक रेडियो के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के लिए बने कार्यक्रमों को उन तक पहुंचने की दिशा में सहयोग कर रहे है।

सामुदायिक रेडियो कनेक्ट के बारे में

सामुदायिक रेडियो कनेक्ट एफएम 107.8 स्थानीय सामुदायिक मीडिया मंच के रूप में विद्यमान है, जो दो राज्यों के तीन जिलों- राजस्थान में अलवर और डीग और हरियाणा में नूंह (मेवात) में फैले 300 से अधिक गांवों में स्थानीय समुदायों की आवाज बना है। एस एम सहगल फाउंडेशन द्वारा स्थापित यह सामुदायिक रेडियो स्टेशन तीन जिलों के विभिन्न समुदायों के साथ सीधा और सार्थक संबंध विकसित करते हुए समुदाय-आधारित प्रोग्रामिंग को बढ़ावा देता है।

सीआर कनेक्ट सामुदायिक रेडियो मनोरंजन और शिक्षा के साथ-साथ, सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर सूचना केंद्र के रूप में कार्य करता है। यह कृषि विकास, जल प्रबंधन, लैंगिक मुद्दे,स्वास्थ्य और स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य, वित्तीय साक्षरता, शिक्षा और स्थानीय सांस्कृतिक विरासत को संजोये हुए सामुदायिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।