जल संरक्षण पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला संपन्न

भोपाल:12 मई।  देश एवं राज्य के कई इलाकों में गहराते जल संकट को ध्यान में रखते हुए भोपाल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश के छतरपुर एवं पन्ना जिले के दो संस्थान परमार्थ समाज सेवी संस्थान एवं समर्थन तथा जर्मनी की अंतर्राष्ट्रीय संस्थान वेल्थ हंगर हिलफे द्वारा संयुक्त रुप पानी की संकट का हल निकालने हेतु स्वैच्छिक संगठनों को प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला के दौरान जल संरक्षण एवं पेयजल संकट निवारण के लिए जनभागीदारी के महत्त्व को रेखांकित किया गया। साथ ही स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों को जनभागीदारी कैसे सुनिश्चित की जाए इस पर भी विस्तृत चर्चा की गयी । बुधवार एवं गुरुवार को आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला में जल संकट की विभिन्न आयामों पर गहन चिंतन किया गया जिसमें पानी की समस्या का हल कैसे निकाला जाये इस पर प्रतिभागियों एवं विषेशज्ञों ने अपने विचार एवं अनुभव साझा किये।

कार्यशाला के दौरान समुदाय एवं सरकार को इस और साथ मिलकर कार्य करने पर मुख्य रूप से जोर दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पानी से जुड़े ओपरेटर, फिटर, मैकेनिक आदि को समय-समय पर ज़रूरी प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया गया साथ ही जल संरक्षण के लिए समुदायों को महत्वपूर्ण भागीदार बनाने की बात की गयी। इस सन्दर्भ में बुंदेलखंड में कार्य करने वाली जल सहेलियों का उदाहरण  पेश करते हुए महिलाओं की उल्लेखनीय योगदान को चिह्नित करते हुए इस तरीके के प्रयास दूसरे क्षेत्रों में दोहराने की ज़रूरत पर बल दिया गया।

वेल्थ हंगर हिलफे के संजीव डे ने अपने प्रेजेंटेशन में विस्तार पूर्वक पानी को बचाने के लिए संगठन, समुदाय और सरकार की भूमिका का उल्लेख किया गया। इस दौरान जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी), भोपाल के जितेंद्र जैन ने जल-संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से अपने विचार रखे। कार्यक्रम के समापन सत्र में डॉ. संजय सिंह ने कहा कि यदि हमें पेयजल संकट को दूर करना है तो सरकार व समुदाय को एकजुटता से कार्य करने की जरूरत है साथ ही जल जीवन मिशन एवं जल निगम जैसे सिस्टम्स को मजबूत बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कार्यशाला प्रदेश स्तर पर हुई है ठीक उसी तरह जिला स्तर पर छतरपुर व पन्ना में करने की जरूरत है ताकि जल संरक्षण के प्रति गहरी समझ बन सके। कार्यक्रम के अंत में जल निगम के मुख्य महाप्रबंधक अजय जैन ने कहा कि हम सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत तथा ऐसे कार्यक्रमों को जिला स्तर आयोजित करने की आवश्यकता है.

कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से परमार्थ समाज सेवी संस्थान के सचिव एवं जल जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक, डॉ. संजय सिंह ने किया।  इस दौरान जल जीवन मिशन, अटल भूजल योजना, पीएचई विभाग समर्थन संस्था एवं कई स्वैच्छिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।  बुंदेलखंड से आयीं जल सहेलियां व पानी से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने इस कार्यशाला में ‌हिस्सा लिया‌।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें