दस्यु आत्‍मसमर्पण स्‍थली जौरा (मुरैना) में होगा अखिल भारतीय सर्वोदय समाज का 48 वां सम्मेलन

सम्‍मेलन का घोषवाक्य  होगा ‘शांति और न्याय के लिए युवा’

जौरा, मुरैना (म.प्र.)। 48 वें अखिल भारतीय सर्वोदय समाज सम्मेलन का आयोजन 14, 15,16 अप्रैल 2022 को जौरा (मुरैना) में होने जा रहा है। दारूण कोरोना काल की भीषण त्रासदी के दो साल बाद यह पहला अवसर होगा, जब देशभर के सर्वोदय सेवक सर्वोदय सम्मेलन के निमित्त जौरा में मिलेंगे तथा देश व दुनिया की परिस्थितियों के बारे में विचार – विमर्श कर प्रस्‍ताव पारित करेंगे। सर्वोदय सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ सर्वोदय चिंतक श्री अमरनाथ भाई करेंगे।

वरिष्‍ठ गांधी विचारक  एवं सर्वोदय समाज के संयोजक राजगोपाल पी. ह्वी. ने जानकारी देते हुए बताया कि अहिंसा के अन्यतम प्रयोग दस्यु आत्‍मसमर्पण का यह स्वर्ण जयंती वर्ष भी है। यह एक ऐसा गौरवमयी इतिहास है जब हिंसा अहिंसा के सामने नतमस्तक होती है और उसके चरणों में अपने हथियार रख देती है। आचार्य विनोबा भावे और लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व व मार्गदर्शन में महात्मा गांधी के कालजयी विचार सत्य और अहिंसा की शक्ति के इस सफल प्रयोग को नए सिरे से देश और दुनिया के समक्ष रखने, विशेषकर नई पीढ़ी को इस परंपरा से जोड़ने व जगाने के लिए यह सर्वोदय सम्मेलन महत्‍वपूर्ण होगा।

उल्‍लेखनीय है कि विख्यात सर्वोदय नेता और सद्भावना के अग्रदूत स्‍व. एस. एन. सुब्बराव ‘भाईजी’ द्वारा स्थापित दस्यु समर्पण की कर्मभूमि महात्मा गांधी सेवा आश्रम, जौरा में इस सम्‍मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि इस सम्मेलन का घोषवाक्य है ‘शांति और न्याय के लिए युवा’।

सर्वोदय सम्‍मेलन के सहसंयोजक संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि सर्वोदय सम्मेलन में लगभग पंद्रह सौ सर्वोदय सेवकों सम्मिलित हो पाएंगे। इस मर्तबा सम्मेलन के लिए रेलवे कंसेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, प्रतिभागियों स्‍वयं के खर्चे से ही सम्मेलन में शामिल हो सकेंगे। सम्मेलन स्थल में गांधी साहित्य, खादी व ग्रामोद्योग वस्तुओं की प्रदर्शनी और बिक्री के स्टॉल लगाए जाएंगे। सम्मेलन का रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹200 रखा गया है। प्रतिभागियों के भोजन एवं निवास की व्यवस्था निशुल्क होगी। सम्‍मेलन में समस्‍त जिला सर्वोदय मंडल, प्रदेश एवं जिला सर्वोदय मित्र मंडल, सर्व सेवा संघ से संबंद्ध संस्थाएं, गांधी विचार पर कार्यरत सहमना संस्थाओं के पदाधिकारीगण, सर्वोदय सेवक आदि शामिल होंगे।  

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें