देशभर के 600 से अधिक जन विज्ञान कार्यकर्ता एवं वैज्ञानिकों करेंगे शिरकत
भोपाल, 28 अप्रैल। आगामी 6 से 9 जून के बीच 4 दिवसीय 17वीं अखिल भारतीय जन विज्ञान कांग्रेस का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है। ऑल इंडिया पीपुल्स साइंस नेटवर्क की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों के 600 से अधिक वैज्ञानिक हिस्सेदारी करेंगे। इस दौरान “भारत का विचार: वैज्ञानिक स्वभाव, आत्मनिर्भरता और विकास” विषय पर सेमिनार, गोष्ठी, कार्यशाला और सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाएंगे। गुरुवार को इंडियन कॉफी हाउस भोपाल में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क अध्यक्ष सब्ब्य साची चटर्जी एवं भारत ज्ञान विज्ञान समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा मिश्रा ने दी।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क का दृष्टिकोण इस समझ पर आधारित है कि कैसे विज्ञान और समाज एक साथ जुड़े हुए हैं। ये नेटवर्क इस अवधारणा से विकसित हुआ कि कैसे विज्ञान और लोगों को एक दूसरे के साथ जुड़ने की आवश्यकता है। इसी के तहत भोपाल में इस बार अखिल भारतीय जन विज्ञान कांग्रेस आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी ने विभिन्न समूहों को एकजुट करने और देश के विभिन्न हिस्सों में अन्य समूहों की स्थापना में एक चिंगारी के रूप में काम किया। पहले राष्ट्रव्यापी विज्ञान संचार कार्यक्रम के आयोजन में किये गये प्रयासों की परिणति हुई भारत जन विज्ञान जत्था के रूप में जो 1987 में बना और 1988 में ऑल इंडिया पीपल्स साइंस नेटवर्क की स्थापना हुई। देशभर के 28 संगठन एक समान दृष्टिकोण के साथ एक नेटवर्क बनाने के लिए एक साथ आए। आज इस नेटवर्क में 38 से अधिक संगठन हैं, जो वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने का काम अपने अपने स्तर पर कर रहे हैं।
कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया पीपुल्स साइंस नेटवर्क हर दो साल में “ऑल इंडिया पीपुल्स साइंस कांग्रेस” का आयोजन करता है। इस बार की थीम है “द आइडिया ऑफ इंडिया” । इसमें वैज्ञानिक, शिक्षाविद, नीति निर्माता, सामुदायिक स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ता आदि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय जन विज्ञान कांग्रेस में अनुभवों को साझा करने, दूसरों से सीखने और समन्वित कार्यक्रमों के लिए योजना विकसित करने का एक अवसर है जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित मुद्दों को बढ़ावा देने और लोकप्रिय बनाने के जन विज्ञान नेटवर्क के प्राथमिक उद्देश्य को बढ़ावा देता है ।
अखिल भारतीय जन विज्ञान कांग्रेस में जिन व्यापक विषयों पर चर्चा की जाएगी, उनमें विज्ञान लोकप्रियता, तर्कसंगतता और वैज्ञानिक स्वभाव, उभरती हुई प्रौद्योगिकियां और चुनौतियां, शिक्षा, स्वास्थ्य, लिंग और सामाजिक बहिष्कार ,कृषि, जल और खाद्य सुरक्षा,ग्रामीण आजीविका, आत्मनिर्भरता, विकास, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन और समाज पर कोविड -19 का प्रभाव और समन्वय और राहत प्रदान करने की रणनीतियाँ आदि मुचय है।
प्रेस वार्ता में वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र कोठारी, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव काशीनाथ चटर्जी, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बोहरे, मध्य प्रदेश विज्ञान सभा के महासचिव एस आर आजाद समाजसेवी एवं रणनीतिकार संदीप दीक्षित, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राहुल शर्मा ,पवन पवार, शिल्पा जैन,दिनेश नागर आदि उपस्थित थे ।